Saturday, January 29, 2011

स्वागत है

ब्लॉग जगत के  विद्वतजनों, स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग ‘भिनगढ़ी’ पर. नाम कुछ अजीब लगेगा..... पर क्या करें – मेरे गाँव का नाम है जो उतराखंड के सीमान्त जिले पिथोरागढ़ में है. कहते हैं न कि बचपन की यादें नहीं मरती  - भले ही आदमी मर जाए .. इस दिल्ली महानगर में रहते हुवे – आदमी को आदमी पर चढ़ते हुवे ...रोज रोज जीते हुवे ओर रोज रोज ही मरते हुवे देखता हूँ...... तो बरबस ही गाँव की याद आती रहती है. आज तो कविताएं प्रस्तुत कर रहा हूँ, अब देखना ये है की आप इसे किस प्रकार लेते हैं.




दिन 
क्या क्या नहीं घटता एक दिन में
सुख दुःख - हार जीत - कहा सुनी - मार पीट
रोग शोक - आधी व्याधि - हानि लाभ - जीवन मरण
सब एक दिन में ही तो घटते हैं
सचमुच .... जिंदगी काटना कितना आसन है
पर दिन काटना कितना मुश्किल।

जूता
घायलों के रिश्ते खून में भिगोकर
भाषा का जूता ... दनादन ... मरना चाहता हूँ
इन कम्भाक्तों के सर पर ...
पर इनका सर कहाँ।
इनके तो पड़ते हैं ... पैर जहाँ ...
वहां तो खून ही खून ... आता है नज़र
इनके सर में भर दिया है बारूद ... और....
नफ़रत की गोलियां
बरसाने के लिए

- मेरे कविता संग्रह 'उलझन' से

22 comments:

  1. जोशी जी, स्वागत है आपका ......... और मैं ये मानता हूँ कि यहाँ आप आनंदमय महसूस करेंगे.

    ReplyDelete
  2. हरीश जी स्वागत है आपका ...
    अच्छी रचनायें हैं ....
    टंकण की काफी गल्तियाँ नज़र आ रही हैं ...
    इन्हें सुधार लें ......
    आसन-आसान ,मरना-मारना,कम्भाक्तों-कमबख्तों

    ReplyDelete
  3. ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है... कविता अच्छी है... टंकण की गलतियों को सुधार लें.. वैसे आप तो राज्भासाहा से जुड़े हैं तो आपके ज्ञान से हमारा मार्गदर्शन होगा..

    ReplyDelete
  4. जोशी जी, ब्लाग जगत मे आपका स्वागत है
    आपकी दोनो कविताये बहुत अच्छी लगी,
    आशा है कि भविष्य मे भी ऐसी ही भावपूर्ण कविताये पढने को मिलेगी।
    शुभकामनाये

    ReplyDelete
  5. दीपक बाबा
    हरकीरत ' हीर'
    अरुण चन्द्र रॉय
    Deepak Saini

    उत्साह वर्धन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, आपके सुझावों पर ध्यान दूंगा.......

    ReplyDelete
  6. जोशी जी, ब्लाग जगत मे आपका स्वागत है
    आपकी दोनो कविताये बहुत अच्छी लगी..

    ReplyDelete
  7. ब्लॉग जगत में स्वागत है ...

    आज की परिस्थितियों पर अच्छी भड़ास है ...अच्छी प्रस्तुति ...

    हरकीरत जी के सुझावों पर ध्यान दें ... और



    कृपया वर्ड वेरिफिकेशन हटा लें ...टिप्पणीकर्ता को सरलता होगी ...

    वर्ड वेरिफिकेशन हटाने के लिए
    डैशबोर्ड > सेटिंग्स > कमेंट्स > वर्ड वेरिफिकेशन को नो करें ..सेव करें ..बस हो गया .

    ReplyDelete
  8. ब्लॉग जगत में आपका हार्दिक स्वागत है.
    आपकी दोनों कवितायें आपके भावुक ह्रदय की बेहतरीन छाप छोड़ती हैं.
    शब्द सही सही टंकित हों, ये ध्यान रक्खेंगे तो अच्छा रहेगा.

    ReplyDelete
  9. जोशी जी,
    नमस्कार !
    ब्लाग जगत मे आपका स्वागत है

    ReplyDelete
  10. दोनो कविताये बहुत अच्छी लगी,

    ReplyDelete
  11. स्वागत एवं शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  12. स्वागत है आपका ...हरीश जी
    अच्छी रचना हैं ,
    टंकण की गल्तियाँ ध्यान रक्खेंगे तो अच्छा रहेगा.

    ReplyDelete
  13. ब्लॉग जगत में आपका हार्दिक स्वागत है|दोनो कविताये बहुत अच्छी लगी, बहुत बहुत धन्यवाद|

    ReplyDelete
  14. भिनगढ़ी शहर से परिचय अच्छा लगा। जहाँ बचपन बीतता है , उसकी यादें सदैव साथ रहती हैं। आपकी दोनों कवितायें बहुत अच्छी लगीं।

    शुभकामनाएं।

    .

    ReplyDelete
  15. ब्लागिंग में आपका स्वागत है !
    कोशिश करें कि जो लिखें उसमें बनावट न हो आपकी अपनी मौलिकता कि झलक हो !
    लोग आपको पसंद करेंगे !
    शुभकामनायें

    ReplyDelete
  16. bahut hi badiya.. blog jagat mein aapka sawagat hai..
    mere blogs par bhi kabhi aaiyega...
    Ghost Matter :
    How To Call A Real GHost???
    Hindi Songs Music Blog :
    Download All Music (Songs) For Free

    ReplyDelete
  17. जोशी जी, ब्लाग जगत मे आपका स्वागत है
    आपकी दोनो कविताये बहुत अच्छी लगी,
    आशा है कि भविष्य मे भी ऐसी ही भावपूर्ण कविताये पढने को मिलेगी।
    शुभकामनाये

    ReplyDelete
  18. हरीश जी स्वागत है आपका ब्लागजगत में। सारे ब्लागबंधु आपके लिए हमेशा तैयार है आपकी सहायता करने के लिए। दोनो कविताए बेहद ही खुबसुरत है। आपसे बहुत कुछ सिखने को मिलेगा। आभार।

    ReplyDelete
  19. हरीशजी, आपका स्वागत है आपके अपने इस ब्लाग जगत में ।
    आपकी दोनों कविताएं बढिया हैं, प्रयास जारी रखें, सफलता दूर नहीं दिखेगी । मैं आपका यह ब्लाग फालो कर रहा हूँ । मेरा ब्लाग नजरिया आपका देखा हुआ है ही । फिर भी लिंक यहाँ छोड रहा हूँ । आप भी कृपया मेरे इस ब्लाग को फालो करें जिससे कि एक दूसरे से जुडे रहने के कारण सीखने-सीखाने की प्रक्रिया भी आसान रहेगी और एक दूसरे की रचनाओं को पढते रहने के कारण नया लिखते रहने के निरन्तर आईडियाज भी आपको मिलते रह सकेंगे । धन्यवाद...
    http://najariya.blogspot.com/

    ReplyDelete
  20. जोशी जी! आपकी दोनों क्षणिकाएँ बहुत गहरे भावों से ओतप्रोत हैं.. आप तो पहले सए ही स्थापित हैं.. ब्लॉग जगत में स्वागत है!!

    ReplyDelete
  21. जोशी जी ! आपका स्वागत ब्लॉग जगत में.. सुन्दर प्रस्तुति हैं दोनों.. बधाई .. आपका भी मेरे ब्लॉग http://amritras.blogspot.com में स्वागत है|

    ReplyDelete
  22. bahut hi sunder kavitaye.......... blog jagat men aapka swagat hai.

    ReplyDelete